सरई थाना अंतर्गत बरका चौकी क्षेत्र के धामड़ नदी में डूबने से 10 वर्षीय बच्ची की हुई मौत
जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर स्थित सरई थाना क्षेत्र के बरका चौकी क्षेत्र अंतर्गत धामड़ नदी में एक 10 वर्षीय बच्ची जिसका नाम प्रियंका अगरिया पिता बुद्ध अगरिया ग्राम अधियरिया ग्राम पंचायत कठदहा निवासी है जिसे लोगों द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम पर इस घटना की सूचना दी तब एस डी ई आर एफ और होमगार्ड पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मृतक को नदी से बाहर निकाला पुलिस ने अपने कब्जे में कर मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है जहाँ पोस्टमार्टम के पश्चात सव को परिजनो को सौंपा जायगा ! इन दिनो भारी वरसात के चलते नदी नाले सभी ऊफान पर चल रहे है एस डी ई आर एफ ने कहा की सभी परिजन सर्तकता बरते !
इस कार्यवाही के दौरान सरई तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा जिला होमगार्ड के जवान एस डी ई आर एफ के जवान सहित कमाडेंट दलवीर प्रसाद विश्वकर्मा साहित कई लोग मौजूद ! रहे