राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत फीड प्लांट हैचरी एवं ब्रीडर यूनिट के कार्य में आई तेजी – सीईओ चितरंगी
सिंगरौली जिले के चितरंगी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत कतरिहार के ग्राम सकेती में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत फीड प्लांट हैचरी एवं ब्रीडर यूनिट का निर्माण कार्य किए जाने को लेकर ऋषि नारायण सिंह सीइओ जनपद पंचायत चितरंगी के द्वारा तेजी से कार्य किया जा रहा है जनपद पंचायत सीईओ द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्राम पंचायत कतरिहार के ग्राम सकेती में फीड प्लांट हैचरी एवं ब्रीडर यूनिट का संचालन किया जा रहा है इस संचालन से क्षेत्र में लोगों को रोजगार मिल सकेगा उनके द्वारा बताया गया कि इसे महिला समूहो के द्वारा संचालन किया जाएगा श्री सिंह के द्वारा बताया गया कि स्मॉल होल्डर पोल्ट्री सिंगरौली के बैकवर्ड लिंकेज के लिए एस,आर,एल, एम के द्वारा करीब 5 एकड़ भूमि प्रस्तावित की गई है उसमें कुछ नीजी लोगों के द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया गया था जिसे आज जिला पंचायत सिंगरौली एवं जनपद पंचायत चितरंगी की टीम एवं राजस्व विभाग के द्वारा भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया सीईओ ऋषि नारायण सिंह ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के चालू होने से लोग मुर्गी पालन कर अपने गांव में ही रोजगार पा सकेंगे