बिना परमिट की चल रही यात्री बस समेत 5 ट्रक जप्त
आरटीओ ने 1 लाख 40 हजार रूपये का वसूला जुर्माना
बिना परमिट एवं टैक्स जमा किये सरपट दौड़ रही एक यात्री बस एवं पॉच ट्रकों को जांच के दौरान जिला परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह राठौर तथा उनकी टीम ने जप्त कर लिया है।
जानकारी के अनुसार कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के निर्देशानुसार जिला परिवहन अधिकारी ने आज दिन मंगलवार को विंध्यनगर एवं परसौना मार्ग में अलग-अलग समय पर वाहन चेकिंग शुरू किया। जहां बिना परमिट एवं टैक्स भुगतान किये चल रहे एक यात्री बस सहित पॉच ट्रक को जप्त कर लिया है। वही आरटीओ ने 1 लाख 40 हजार रूपये का जुर्माना वसूलकर कार्रवाई की है। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया है कि वाहन चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। बिना दस्तावेज एवं परमिट तथा टैक्स जमा किये चलने वाले वाहनों के विरूद्ध कार्रवाई हर हाल में की जाएगी।
बिना परमिट की चल रही यात्री बस समेत 5 ट्रक जप्त
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com