---Advertisement---

बलियरी-गनियारी मार्ग में सड़क पर गिरा बारूद का मलवा

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

बलियरी-गनियारी मार्ग में सड़क पर गिरा बारूद का मलवा
बदबू से परेशान रहे रहवासी, दोपहर बाद हरकत में आया ब्लास्टेक कंपनी सोलार
जिला मुख्यालय बैढ़न के बलियरी-गनियारी मार्ग में आज दिन बुधवार की सुबह बलियरी में स्थित एक ब्लास्टेक कंपनी के अमले की लापरवाही से बारूद का मलवा सड़क पर इस तरह गिरा कि बदबू से जहां रहवासी परेशान हो गए। वही बाईक सवार इस लिक्विड से फिसलकर गिरने लगे। दोपहर बाद सोलार कं पनी का अमला हरक त में आया।
दरअसल जानकारी के मुताबिक बैढ़न-बलियरी रोड गनियारी बारूद कंपनी से ओबी में विस्फोट के लिये वाहन प्रतिदिन पटेरियल लेकर निकलते हैं। जिसमें एक किसी वाहन का बाल नोजल वगैरह खुलने के कारण पूरा सड़कों में बारूद मटेरियल भारत गैस गोदाम से लेकर रामलीला मैदान तक सड़क पर गिर कर बहने लगा। वहीं जानकार बताते हैं कि इस विस्फोटक सामग्री लिक्विड मवेशी धोके से चख ले तो उनकी जान खतरे में पड़ सकती है। आरोप है कि सोलार ब्लास्टेक कं पनी की लापरवाही का खामियाजा गनियारी के रहवासियों को दोपहर तक भुगतना पड़ा। वही जब मामला गरमाया तब सोलार कंपनी के अधिकारियों की नींद खुली और बारूद के सामग्रियों को समेटने एवं सफाई का कार्य शुरू कर दिये।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment