प्रधानमंत्री को गिर और एशियाई शेरों पर परिमल नाथवानी की पुस्तक प्राप्त हुई
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को राज्यसभा सदस्य परिमल नाथवानी द्वारा गिर और एशियाई शेरों पर लिखित एक कॉफी टेबल बुक “कॉल ऑफ द गिर” प्राप्त हुई।
यह पुस्तक प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को परिमल नाथवानी द्वारा नई दिल्ली में भेंट की गई।
अपने एक एक्स पोस्ट में, प्रधानमंत्री ने कहा;
“परिमल भाई, आपसे मिलकर और गिर पर आपके पुस्तक की एक प्रति पाकर खुशी हुई। मैं आपको हमेशा से वन्य-जीवों के प्रति जुनूनी व्यक्ति के रूप में जानता हूं और यह पुस्तक निश्चित रूप से राजसी गिर शेर में रुचि रखने वाले सभी लोगों की मदद करेगी। @mpपरिमल”