दौरा –प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव अपने एक दिवसीय दौरे पर सिंगरौली जिले के चितरंगी विधानसभा क्षेत्र में पहुँच रहे हैं जहाँ चितरंगी ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लाड़ली बहनों से मिलकर उन्हें संबोधित करेंगे साथ मुख्यमंत्री के हाथों उन्हें रक्षा बंधन में दिए जाने वाली उपहार स्वरूप 250 रुपये की राशि दी जाएगी
Vo-1 प्रदेश सरकार ने लाड़ली बहनों को इस रक्षा बंधन उपहार स्वरूप 250 रुपये की अतिरिक्त राशि दिए जाने की घोषणा की है और उसी के सिलसिले में मुख्यमंत्री का जिले में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है,
इस आयोजन में मुख्यमंत्री के साथ ही चितरंगी विधायक राधा सिंह पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री,प्रदेश उपाध्यक्ष कांतशीर्ष देव सिंह, देवसर विधानसभा के विधायक राजेन्द्र मेश्राम, सिंगरौली विधानसभा के विधायक रामनिवास शाह, जिला अध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता भी शामिल रहेंगे
जिला प्रशासन ने सभी लाड़ली बहनों से अपील की है कि वो कार्यक्रम में आएं और अपने मुख्यमंत्री को सुनें
बाइट–चंद्रशेखर शुक्ला, कलेक्टर, सिंगरौली