पोड़ी-तेन्दुहा गोलीकाण्ड का मामला पकड़ा तूल, उच्चस्तरीय हो जांच
कांग्रेस पार्टी के एक प्रतिनिधि मण्डल पहुंचा मृतक के घर, मृतक के एक आश्रित को नौकरी एवं 25 लाख रूपये सहायता राशि देने की मांग
चितरंगी थाना क्षेत्र के ग्राम दुरदुरा निवासी लाले बंसल की तेन्दुहा गांव के मार्ग में भाजपा नेता मण्डल अध्यक्ष मौहरिया के द्वारा गोली मारकर हत्या किये जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली ग्रामीण के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र द्विवेदी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल मृतक के घर पहुंच परिजनों से मुलाकात किया और प्रतिनिधि मण्डल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से पुलिस एवं प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुये कई सवाल दागा है। कांग्रेस के पदाधिकारियों से परिवार जनों ने अपना दुखड़ा रोते हुए भाजपा की सरकार पर आरोप लगाया कि आज दिनांक तक उनके घर कोई भी भाजपा का नेता व कोई भी जिले का अधिकारी या कर्मचारी अब तक नहीं पहुंचा। परिजनों ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि पुलिस मामले को लीपापोती करने का काम कर रही है। जांच करने पर हत्या का कारण गंभीर हो सकता है। परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस लगातार हम लोगों को धमकी देते हुए लाश को तत्काल जलाने की बात कह रही थी और हम लोगों को डराने का कार्य कर रही थे। जिला अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र द्विवेदी ने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। वही मृतक के घर दुरदुरा गांव में के वल महिलाएं नजर आई। पुरूषों के घर में न होने पर महिलाओं ने अलग-अलग कहानी सुनाई। इस दौरान पूर्व विधायक सरस्वती सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष संकठा सिंह , वरिष्ठ नेता लालाराम पाण्डेय, अशोक सिंह पैगाम, राजेश सिंह, भास्कर मिश्रा, लालता सिंह चौहान सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद थे।
पोड़ी-तेन्दुहा गोलीकाण्ड का मामला पकड़ा तूल, उच्चस्तरीय हो जांच
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com