पॉच साल में भी नही बन पाई सीएमएचओ दफ्तर मार्ग की सड़क
बारिश के दिनों में स्वास्थ्य सेवकों को आने जाने में होती है परेशानी, तीन साल पूर्व तत्कालीन कलेक्टर ने दिया था निर्देश
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के दफ्तर तक पॉच साल से सड़क बनने के इंतजार में है। आलम यह है कि गर्मी एवं ठण्ड के महीने में सीएमएचओ दफ्तर तक आने जाने में परेशानी नही होती। लेकिन बारिश के दिनों कच्ची सड़क मेंंं कीचड़ ही कीचड़ नजर आता है।
पॉच साल में भी नही बन पाई सीएमएचओ दफ्तर मार्ग की सड़क
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com