नेता प्रतिपक्ष एवं उप नेता आज चितरंगी आएंगे
चितरंगी। म.प्र. विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंधार एवं उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे कल दोपहर1 बजे चितरंगी पहुंचेंगे। जानकारी के अनुसार विस नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंधार एवं उप नेता कटारे रेवांचल टै्रन से कल बुधवार की सुबह रीवा पहुंचेंगे। जहां प्रात:10 बजे रीवा से कार से चितरंगी के लिए प्रस्थान कर 1 बजे पहुंचेंगे। इसके बाद गोलीकाण्ड के पीड़ित परिवार मृतक लाले बंसल के घर ग्राम दुरदुरा पहुंच परिजनों से भेंट करेंगे। इसके बाद चितरंगी एवं पत्रकारों से चर्चा करने के उपरांत उपरह्नाय 3 बजे चितरंगी से रीवा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। कांगे्रस पार्टी जिला अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र द्विवेदी ने द्वय नेता के आगमन को लेकर चितरंगी में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं के पहुंचने की अपील की है।
नेता प्रतिपक्ष एवं उप नेता आज चितरंगी आएंगे
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com