नगमा, कर्सुआराजा के मुआवजाखोर मकानों पर चला बुल्डोजर
तूतू-मैंमैं के बीच आधा सैकड़ा से अधिक मकान जमीदोज, एक सैकड़ा से अधिक भारी संख्या में मौजूद रहा पुलिस बल, करीब छ: घण्टे तक चली कार्रवाई
नगमा, कर्सुआराजा गांव में औद्योगिक कंपनी के अधिग्रहित भूमि में करीब आधा सैकड़ा से अधिक स्थानीय लोगों ने दोबारा मुआवजा हासिल करने मकान बना लिया था। जहां आज दिन मंगलवार को प्रशासन एवं पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुये पुराने मकानों को छोड़ नये मकानों को बुल्डोजर से जमीदोज करा दिया। इस दौरान स्थानीय लोगों एवं पुलिस, प्रशासन तथा औद्योगिक क ंपनी के अमले से तूतू-मैंमैं के साथ-साथ जमकर कहा सुनी हुई।
गौरतलब है कि नगमा एवं कर्सुआराजा सहित आसपास के भूमियों को एस्सार पावर बंधौरा ने अधिग्रहित किया था। जहां एस्सार पावर ने पावर प्लांट को अदाणी कंपनी को…
नगमा, कर्सुआराजा के मुआवजाखोर मकानों पर चला बुल्डोजर
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com