---Advertisement---

देवसर क्षेत्र में चार सीएम राइज विद्यालय संचालित करने की मिली मंजूरी

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

देवसर क्षेत्र में चार सीएम राइज विद्यालय संचालित करने की मिली मंजूरी
विधायक का प्रयास रहा सफल, गड़हरा, सरई ,खुटार एवं माड़ा में इसी सत्र केजी से 12वीं तक की शुरू होंगी कक्षाएं
 देवसर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेन्द्र मेश्राम के प्रयास से क्षेत्र में चार नये सीएम राइज विद्यालयों के संचालन की मंजूरी प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग म.प्र. शासन भोपाल से मिल गई है। जहां केजी से 12वीं की कक्षाएं इसी शैक्षणिक सत्र में संचालित करने के निर्देश दिये गये हैं।
गौरतलब है कि जिले में प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग म.प्र. शासन भोपाल के द्वारा जिले में 13 सीएम राइज विद्यालय संचालित करने के लिए पिछले दिनों मंजूरी दिया गया है। जहां देवसर विधानसभा क्षेत्र के शासकीय उमा विद्यालय सरई, गड़हरा, खुटार एवं माड़ा विद्यालय शामिल हैं। जिन्हें सीएम राइज का तमंगा मिल गया है। सीएम राइज विद्यालय का संचालन इसी नवीन शैक्षणिक सत्र वर्ष 2024-25 में ही करने के निर्देश दिये गये हैं। जिसके संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के 13 प्राचार्यो को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुये कहा है कि केजी, 1 से कक्षा 12वीं तक संचालित किया जाना है। इसके लिए चयनित एंकर विद्यालयों के साथ कैम्पस विद्यालय संलग्र किया जाना है। इसकी कार्रवाई शीघ्र पूर्ण करें। यहां बताते चले की शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर बनाने एवं गरीब परिवारों को भी अच्छी शिक्षा मिले। विधायक देवसर राजेन्द्र मेश्राम शिक्षा स्वास्थ्य के साथ-साथ क्षेत्र के समग्र विकास के लिए लगातार चिंता करते हुये प्रयत्नशील हैं। विधायक ने उक्त विद्यालयों सीएम राइज के रूप में संचालन किये जाने का प्रस्ताव जिला प्रशासन के माध्यम से भोपाल के लिए भेजा गया। जहां विधायक के उक्त प्रस्ताव को स्कूल शिक्षा विभाग से मंजूरी मिल गई है। देवसर विधानसभा क्षेत्र में चार सीएम राइज विद्यालयों के संचालन की मंजूरी मिलने से क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त है।
जिले में 13 विद्यालय मंजूर
जानकारी के अनुसार प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग भोपाल के द्वारा सीएम राइज योजना अंतर्गत द्वितीय चरण जिले में 13 नये सीएम राइज स्कूल के संचालन के लिए हरी झंडी दिया है। जिसमें चितरंगी विस में शाउमा विद्यालय कर्थुआ, बगैया, नैकहवा, सिहावल विस के उत्कृष्ट देवसर, सिंगरौली विस में शाउमावि पंजरेह एवं उत्कृष्ट बैढ़न तथा धौहनी विस में निवास एवं महुआ गांव के अलावा देवसर विस में शाउमावि सरई , गड़हरा, खुटार एवं माड़ा शामिल है।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment