देवरा-एलआईजी मार्ग का अतिक्रमण हटाने साहस नही जुटा पा रहा नगर निगम
दो साल से पार्षद लगातार अतिक्रमण हटाने के लिए आयुक्त से लेकर परिषद के बैठक में दे चुके हैं आवेदन पत्र, वार्ड क्रमांक 42 का मामला
नगर निगम के वार्ड क्रमांक 42 एलआईजी- देवरा मार्ग की सड़क अतिक्रमण के चलते कई वर्षो से वन-वे है। अतिक्रमण हटाने के लिए कई बार पार्षद संतोष कुमार शाह पूर्व के परिषद के बैठकों में आवेदन देने के साथ-साथ मुद्दा भी उठा चुके हैं। लेकिन नगर निगम अमला अतिक्र मण हटाने तारीख पर तारीख दे रहा है।
गौरतलब है कि नगर निगम के वार्ड क्रमांक 42 कॉन्वेंट स्कूल-एलआईजी- देवरा मोड़ मार्ग की एक साईड की सड़क पर कई सालों से अतिक्रमण के चपेट में है। देवरा से एलआईजी तरफ जाने वाले सड़क मार्ग वन-वे होने के कारण कॉन्वेंट स्कूल से देवरा-गनियारी तरफ आने वाली सड़क पर ही वाहनों का भारी दबाव होने के कारण आये दिन सड़क हादसे भी होते रहते हैं।
देवरा-एलआईजी मार्ग का अतिक्रमण
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com