तहसीलदार, टीआई ने जूस पिलाकर तोड़ाया अनशन
ओबी कंपनी बीपीआर का जयंत प्रोजेक्ट से काम समाप्त होने के बाद बेरोजगार हुये दर्जन भर लोग बेमियादी हड़ताल पर जाते हुये तीन दिन से भूख हड़ताल पर थे।
जहां आज तहसीलदार सिंगरौली , विंध्यनगर टीआई अर्चना द्विवेदी, नवागत जयंत चौकी प्रभारी अभिषेक पाण्डेय ने ओबी कंपनी सीएमपीएल के अमले के साथ धरना स्थल पहुंच दोनों के बीच सकरात्मक बात होने पर धरनाइयों ने अपना भूख हड़ताल समाप्त किया। गौरतलब है कि एनसीएल परियोजना में कार्यरत बीपीआर के टेंडर तीन महीने पहले ही समाप्त हो गया।