ठरकठेला में सीमांकन करने गए पटवारी व आर .आई. पर युवक ने किया हमला।
सिंगरौली// जिले के सरई तहसील अंतर्गत पटवारी हल्का बकहुल में सीमांकन करने गए पटवारी श्यामचरण दुबे पिता स्व. राजदेव दुबे उम्र 48 वर्ष ग्राम हरई थाना वैधन जिला सिंगरौली (म.प्र.)व हमराह राजस्व निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद कोरी के उपर थरकठेला में एक युवक रामसागर साहू पिता रामधनी साहू के द्वारा किया गया हमला ।
फरियादी पटवारी श्यामचरण दुबे ने बताया कि ग्राम ठरकठेला में सीमांकन के दौरान अनावेदक रामसागर साहू पिता रामधनी साहू ने सीमांकन कार्य में बाधा उत्पन्न कर मुझसे मारपीट करने लगा एवं जान से मारने की धमकी देने लगा मैं श्यामाचरण दुबे पिता स्व. श्री राजदेव दुबे वर्तमान में पटवारी पद पर पटवारी हल्का बकहुल तहसील सरई में पदस्थ हूं। पटयारी हल्का बकहुल अन्तर्गत ग्राम ठरकठेला में आवेदक गोपालदास पिता रामकिशुन साहू के सीमांकन के आवेदन पत्र के आधार पर राजस्व निरीक्षक खनुआ के साथ आज दिनांक 20/07/2024 को सीमांकन आराजी क. 46/2 रकवा0.3100 हेक्टेयर का सीमांकन कर ही रहा था कि समय करीबन 2.25 बजे दिन रामसागर पिता रामधनी साहू सा. ठरकठेला आया और बोला की कौन पटवारी सीमांकन कर रहा है मां बहन की गाली देते हुए मारपीट करने लगा। तथा मुझसे लपटकर हाथ मुक्का करने लगा तथा मेरा ग्राम नक्शा फाड़ दिया एवं पैमाईस गुनिया जो हाथ में लिए थे उसे तोड़ दिया तथा ग्रामीणो के द्वारा गाड़े गए बिजली का खूंटा उखाड़ कर मारने के लिए दौड़ा था कि मौके पर उपस्थित गोपालदास पिता रामकिशुन साहू व शिवनारायण पिता रामाधार साहू व रामऔतार पिता शंकर साहू एवं चौकीदार भोले पनिका पिता अमृतलाल पनिका एव रामनरेश पिता सीताराम साहू एवं अन्य लोगों के द्वारा बीच बचाव किया गया तब आरोपी रामसागर साहू कह रहा था कि अगर दोबारा खेत नापने आया तो जान से खत्म कर दूंगा उसके पश्चात सीमाकन कार्य बंद कर दिया गया।
फिर मैंने थाना आकार उक्त घटना का लिखित सूचना दिया। सरई पुलिस के द्वारा आवेदन पत्र अवलोकन पर अपराध धारा 132,121 (1),296,361 (3) बी.एन.एस. के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।