टीएचडीसी अमिलिया कोल माइंस सिंगरौली द्वारा सतर्कता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम हुए आयोजित
सिंगरौली टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड द्वारा सतर्कता अभियान के तहत जागरूकता फैलाने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में टीएचडीसी अमिलिया कोल माइन डीजीएम बिजलेंस मनोज पांडे ने विद्यालय के बच्चों के बीच कहा की आप लोग आने वाले कल के भविष्य हैं देश को बढ़ाने में आप लोगों का आगे बड़ा योग दान होगा आप लोग भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सरकार का साथ दें जिससे देश आगे बढ़ सके वहीं इस कार्यक्रम में राजीव गोविल महाप्रबंधक , अमिलिया कोल माइन मनोज पांडेय डीजीएम विजिलेंस अमिलिया कोल माइन एवम सुमित टमटा द्वारा सतर्कता के विषय में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डीएस राव, जी. आर. डोभाल, मिथुन,संदीप कुमार शर्मा , सुचिंद्र पांडेय ,,बबलू ,, सहित अन्य कई कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान स्मार्ट किड्ज,, पब्लिक स्कूल उज्जैनी , व चाणक्य एजुकेसन एकेडमी स्कूल पचौर के बच्चो को पुरस्कार सम्मान और मिठाई वितरित की गई। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अमिलिया कोल माइन कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक ए.के शर्मा द्वारा समस्त कार्यक्रम की प्रसंशा की गई।
टीएचडीसी अमिलिया कोल माइंस सिंगरौली द्वारा सतर्कता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम हुए आयोजित
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com