जिले में सम्पूर्णता अभियान का हुआ शुभारंभ
आकांक्षी जिले एवं आकांक्षी विकास खण्डों में सिंगरौली को अग्रणी बनाना हमारा लक्ष्य हैः-कलेक्टर
(सिंगरौली)
आकांक्षी जिलों और ब्लॉकों में विकास को गति देने के लिए नीति आयोग द्वारा शुरू किया गये संपूर्णता अभियान का शुभारंभ अटल सामुदायिक भवन बिलौजी में कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा किया गया। कार्यक्रम दौरान लक्षित संकेतकों जैसे गर्भवती महिलाओं का समय पर प्रसव पूर्व देखभाल, गर्भवती महिलाओं को पूरक पोषण आहार मिलना, सभी बच्चों का पूर्ण टीकाकरण, हर व्यक्ति की मधुमेह और उच्च रक्तचाप की नियमित जांच, सॉइल हेल्थ कार्ड का वितरण, स्वा सहायता समूह को रिवाल्विंग फंड प्रदाय होना, स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं आदि को आगामी तीन माह में संतृप्त करने 1 जुलाई 2024 से 30 सितंबर 2024 तक जिले में संपूर्णता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन कर किया गया।