बधाई देने वालों का लगा तांता
लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर पुलिस महकमें में ट्रांसफर पोस्टिंग समेत पदोन्नति का रास्ता साफ हो गया है। शुक्रवार को पीएचक्यू द्वारा जारी आदेश के तहत प्रदेश के 145 सहायक उपनिरीक्षकों को कार्यवाहक उपनिरीक्षकों के पद पर पदोन्नत किया गया है। इसी के तहत सिंगरौली जिले से भी 7 सहायक उपनिरीक्षक की पदोन्नति हुई है। जिसमें गोनर्रा सहायता केंद्र प्रभारी साहब लाल सिंह समेत मोरवा थाना में पदस्थ रुद्र प्रताप सिंह, गोरबी चौकी में पदस्त राजकुमार त्रिपाठी, बैढ़न में पदस्थ विनोद कुमार सिंह, जयंत चौकी में पदक कृष्ण प्रताप सिंह, डीएसबी शाखा के जितेंद्र सिंह चौहान समेत अशोक कुमार द्विवेदी की पदोन्नति कर उन्हें कार्यवाहक उपनिरीक्षक बनाया गया है। लिस्ट जारी होते ही इन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। एसडीओपी कृष्ण कुमार पांडे ने जहां रुद्र प्रताप सिंह को मिठाई खिलाकर उन्हें अग्रिम दायित्व की बधाई दी तो वहीं गोरबी चौकी प्रभारी भिपेंद्र पाठक ने राजकुमार त्रिपाठी को बधाई देकर उनके उज्वल भविष्य की कामना की।