---Advertisement---

जमीनी विवाद में हुई थी संजू की हत्या

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

जमीनी विवाद में हुई थी संजू की हत्या

रामपुर बाघेलान पुलिस ने हत्या के तीनों आरोपियों को 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार

बीते दिनों रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के ग्राम बैरिहा में संजू उर्फ सौरभ की हत्या के मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर हत्या की गुथी सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया है।

जानकारी अनुसार सूचनाकर्ता मानेन्द्र पाण्डेय पिता लाल जी पाण्डेय उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बैरिहा थाना रामपुर बाघेलान ने बीते शनिवार को सूचना दी गई कि इसका भाई संजू उर्फ सौरभ पाण्डेय उम्र 32 वर्ष का जुताई हेतु दिनांक 26.07.2024 को ग्राम बगहाई गया था वापस आते समय रात करीबन 08.00 बजे ग्राम बैरिहा के मृत्युंजय पाण्डेय, धनंजय पाण्डेय एवं उनकी माँ सभी निवासी बैरिहा के अपने घर के सामने रोड पर ट्रैक्टर को रोक कर संजू को उतार लिये और पुराने जमीनी विवाद को लेकर मारपीट कर हत्या कर दिये है । रिपोर्ट पर थाना में अपराध क्र. 575/24 धारा 126(2), 127(2), 103(1), 3/5 बी.एन.एस.एस. का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना कार्यवाही की गई । प्रकरण गंभीर प्रकृति का होने से पुलिस अधीक्षक सतना श्री आशुतोष गुप्ता (भा.पु.से) के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री वीरेन्द्र बहादुर सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी रामपुर बाघेलान निरीक्षक श्री उमेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम बनाकर आरोपियो की तलाश की गई। पुलिस टीम द्वारा उक्त सभी आरोपीगण मृत्युंजय पाण्डेय पिता रामखेलावन पाण्डेय उम्र 36 वर्ष, धनंजय पाण्डेय पिता रामखेलावन पाण्डेय उम्र 30 वर्ष एवं श्रीमती कुशुमकली पति रामखेलावन पाण्डेय उम्र 70 वर्ष सभी निवासी ग्राम बैरिहा थाना रामपुर बाघेलान को दिनांक 28.07.2024 को गिरफ्तार किया गया है ।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment