घटना से वहां काम कर रहे अन्य श्रमिक दहशत में आ गए। मलबे में दबे अनूप और विजय को तत्काल निकाला और दोनों को विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत अनूप को मृत घोषित कर दिया, वहीं हालत नाजुक होने पर परिजन विजय को निजी अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई
नईदुनिया प्रतिनिधि,जबलपुर। सुहागी के टीआई बंगला के पास एक निर्माणाधीन मकान की दूसरी मंजिला का छज्जा बुधवार को भरभराकर गिर गया। घटना में छज्जे पर चढ़कर काम रहे दो राज मिस्त्री की मौत हो गई। अधारताल पुलिस ने शवों का पीएम करवाते हुए जांच शुरू कर दी है।
सुहागी निवासी थे दोनों राजमिस्त्री
अधारताल पुलिस ने बताया कि टीआई बंगला सुहागी में वीणा द्विवेदी का मकान बन रहा है। जहां सुहागी निवासी राज मिस्त्री अनूप पटेल (40), विजय बर्मन (38), छोटेलाल दाहिया, बिस्सू समेत एक महिला मजदूर काम कर रहे थे।
छज्जे पर चढ़कर छपाई कर रहे थे
राज मिस्त्री अनूप और विजय बर्मन दूसरे मंजिल के छज्जे पर चढ़कर छपाई कर रहे थे। वहीं छोटेलाल पहली मंजिल पर था। इस दौरान दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे छज्जा अचानक जमींदोज हो गया।
हादसे में दोनों को गंभीर चोटें आईं
छज्जे पर बैठकर काम कर रहे अनूप पटेल और विजय भी छज्जे के साथ नीचे जा गिरे। दोनों को कमर, रीढ़ की हड्डी और गर्दन समेत शरीर में अन्य गंभीर चोटें आईं।
सहकर्मियों ने की तत्काल मदद
घटना से वहां काम कर रहे अन्य श्रमिक दहशत में आ गए। मलबे में दबे अनूप और विजय को तत्काल निकाला और दोनों को विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत अनूप को मृत घोषित कर दिया।
परिजन निजी अस्पताल ले गए
हालत नाजुक होने पर परिजन विजय को निजी अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई।सूचना पर अधारताल पुलिस अस्पताल पहुंची।
वहां सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे
दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया। इस दौरन जब अन्य मजदूरों से पूछताछ की गई, तो पता चला कि वहां सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे, इसके चलते हादसा हुआ और दोनों की मौत हुई।