चितरंगी एसडीएम ने कई विद्यालयों के शिक्षकों को जारी की नोटिस
सिंगरौली जिले के चितरंगी ब्लॉक के कई विद्यालयों में उपखंड अधिकारी सुरेश जादव एवं तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह के द्वारा विद्यालयों में औचक निरीक्षण किया गया जिसमें कई विद्यालयों में ताला लटका मिला तो कुछ विद्यालयों के शिक्षक विद्यालय से नदारत दिखे ऐसे विद्यालयों पर उपखंड अधिकारी के द्वारा कार्यवाही करते हुए नोटिस जारी की गई है उपखंड अधिकारी द्वारा बताया गया कि लगातार विद्यालयों का निरीक्षण किया जाएगा दोषी पाए जाने पर शिक्षकों के ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी उनके द्वारा शिक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है उन्होंने कहा कि जो भी लापरवाही बरतेगा बक्सा नहीं जाएगा एसडीएम ने कहा कि शिक्षकों के लापरवाही से ही लोग सरकारी विद्यालय पास में होने के बावजूद भी अपने बच्चों का एडमिशन प्राइवेट विद्यालयों में कराते हैं सरकारी विद्यालय में पठन-पाठन सही तरीके से नहीं किए जाने वाले शिक्षकों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी बताया जाता है कि एसडीएम एवं तहसीलदार के द्वारा किए जा रहे औचक निरीक्षण को लेकर शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है