जिले के लंघाडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत बजौड़ी में बीती रात ट्रक चालको से लूटपाट की घटना की गई थी। चालको की शिकायत पर लंघाडोल पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुये तत्काल टीम गठित कर आरोपियों को गिरफ्तार करते हुये आरोपियों के कब्जे से लूट की मोबाईल एवं नगदी जप्त किया है। इधर बता दे कि पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देशन एवं एएसपी शिव कु मार वर्मा के पर्यवेक्षण और एसडीओपी देवसर राहुल कु मार सैयाम के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई।
जानकारी में बताया गया कि 2 जुलाई को फरियादी वीरभान कुशवाहा पिता बृजमोहन कुशवाहा उम्र 31 वर्ष निवासी कतरवार थाना मझोली जिला सीधी थाना उपस्थित आकर सूचना दिया कि 1 जुलाई के रात्रि करीबन 11 बजे 2 लोगों ने चालक को चाकू दिखाकर डराकर 10000 रुपये नगदी चालक से लूट लिया गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना लंघाडोल में धारा 309 (4) भारतीय न्याय सहिता 2023 के अतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर लगातार आरोपीगणों की पता तलाश की गई। जिसके परिणाम स्वरुप आज दिन बुधवार 3 जुलाई को मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर 2 आरोपी विजय कुमार शर्मा निवासी बजोड़ी एवं रामछवीले उर्फ मुकेश उपाध्याय निवासी डोंगरी को गिरफ्तार किया गया है।
चाकू दिखाकर ट्रक चालको से लूट की घटना को अंंजाम देने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार लंघाडोल पुलिस मोबाईल एवं लूट का नगदी पैसा किया जप्त
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com