घर से गायब नाबालिका को गोरबी पुलिस ने किया दस्तयाब, बाल कल्याण विभाग को सोपा
(सिंगरौली)
बीते गुरुवार शाम गोरबी चौकी क्षेत्र के ग्राम बरमानी से अपने घर से लापता हुई नाबालिका को गोरबी पुलिस ने अंततः बरामद कर लिया।
गौरतलब है कि सिंगरौली पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता द्वारा गुम इंसान को अति शीघ्र दस्तयाब करने के दिशा निर्देश मिले थे। इसी परिपेक्ष में गोरबी पुलिस ने चौकी क्षेत्र के ग्राम बरमानी से लापता एक नाबालिका को गोरबी बाजार से दस्तयाब कर बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर दिया गया है।
बताया जाता है कि यह मामला मोरवा थाना क्षेत्र के गोरबी चौकी अंतर्गत ग्राम बरमानी निवासी का है, जिसकी 17 वर्षीय नाबालिक बेटी 11 जुलाई की शाम घर से बिना बताए कहीं चली गई थी। परिजनों ने उसके गायब होने पर रिस्तेदारों समेत आसपास उसकी तलाश की परंतु नहीं पता चलने पर वह शिकायत लेकर चौकी जा पहुंचे। यहां उन्होंने गांव के ही एक लड़के पर अपनी लड़की को बहला फुसला कर ले जाने का आरोप भी लगाया। किसी अनहोनी घटना से आशंकित उपनिरीक्षक भिपेंद्र पाठक ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। जिसके बाद एसडीओपी कृष्ण कुमार पांडे के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक कपूर त्रिपाठी के सतत निगरानी में उन्होंने अपराध क्रमांक 555/24 137(2) बीएनएस कायम कर एक टीम गठित कर नाबालिका की तलाश शुरू कर दी और अंततः गुम बालिका को गोरबी बाजार से सुरक्षित दस्तयाब कर लिया गया।