(सिंगरौली)
सिंगरौली जिले के जनपद पंचायत चितरंगी में सीईओ का प्रभार ग्रहण करते हैं ही ऋषि नारायण सिंह एक्शन में दिखाई दे रहे हैं चितरंगी जनपद पंचायत सीईओ ने कहा कि अगर ग्राम पंचायत के मनरेगा काम को जेसीबी मशीन से कराया गया तो पंचायत के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी जनपद पंचायत सीईओ द्वारा कहा गया कि महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत मनरेगा के काम को मजदूरों से कराया जाना सुनिश्चित किया गया है जिससे लोगों को रोजगार मिल सके लेकिन कई ग्राम पंचायत ऐसे हैं जिनके द्वारा मनरेगा के काम में मजदूर नहीं लगाए जाते बल्कि जेसीबी मशीन के माध्यम से कार्य कराए जाते हैं जिससे वहां के स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिल पाता और वह दर-दर भटकने को मजबूर हो जाते हैं उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में काम नहीं मिलने से लोग पलायन कर दिल्ली मुंबई सूरत गुजरात जैसे अन्य जगहों पर रोजगार खोजने के लिए मजबूर हो जाते हैं अगर मनरेगा के काम में मजदूरों से काम कराया जाए तो ग्राम पंचायत में ही उन्हें रोजगार मिल सकेगा सीईओ ऋषि नारायण सिंह ने ग्राम पंचायत को शख्स हिदायत दी है कि अगर मनरेगा के काम में जेसीबी मशीन चली तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी