खान सुरक्षा पुरस्कार-2024 में एनसीएल की निगाही परियोजना को मिला सर्वश्रेष्ठ ओपन कास्ट कोयला खदान का पुरस्कार
रविवार को कोलकाता में आयोजित खान सुरक्षा पुरस्कार-2024 में एनसीएल की निगाही परियोजना को खुली कोयला खदान (बड़ी) श्रेणी में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ।
खान सुरक्षा पुरस्कार 2024 के दौरान एनसीएल की ओर से सीएमडी एनसीएल श्री बी. साईराम, निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री जितेंद्र मलिक, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री सुनील प्रसाद सिंह, निगाही क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री आशुतोष द्विवेदी, महाप्रबंधक/विभागाध्यक्ष (सुरक्षा), एनसीएल श्री राजेंद्र वर्मा ने पुरस्कार ग्रहण किया।
खान सुरक्षा पुरस्कार 2024 का आयोजन ऑल इंडिया माइन सेफ्टी एसोसिएशन द्वारा डीजीएमएस के तत्वावधान में किया गया था। समारोह के दौरान डीजीएमएस के डीजी श्री प्रभात कुमार, कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन श्री पी एम प्रसाद, कोयला, धातु, आयल एवम् गैस से जुड़ी कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
खान सुरक्षा पुरस्कार-2024 में सुरक्षा के विभिन्न मापदंडों पर बड़ी, मध्यम और छोटी श्रेणियों के तहत खुली और भूमिगत कोयला, धातु और तेल एवं गैस क्षेत्र की 45 खदानों को पुरस्कृत किया गया ।
एनसीएल को मिले इस सम्मान की उपलब्धि पर सीएमडी, निदेशक मण्डल, सीवीओ ने एनसीएल की टीम को बधाई दी और आशा व्यक्ति की है कि कंपनी हर क्षितिज पर नई ऊंचाइयों को छूती रहेगी।