खनहना में आरटीओ चेक पोस्ट बंद होते ही वन विभाग की अवैध वसूली जारी
(सिंगरौली)
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव द्वारा एक जुलाई से आंतर्राज्यीय सीमाओं पर स्थित आरटीओ चेक पोस्ट को समाप्त करने के बाद खनहना में वन विभाग की बैरियर पर आने जाने वालो वाहनो से अवैध वसूली की जा रही है। प्रति दिन सुबह से सायं तक आने जाने वाले भारी वाहनो से 500 रूपये एवं सायं 7 बजे से पुरी रात वाहनो से 500 से पांच हजार रुपये तक अवैध वसूली की जा रही है। ट्रक एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि अंतर्राज्यीय सीमा पर आरटीओ चेक पोस्ट समाप्त करने का खनहना वन विभाग के बैरियर पर पुरे दिन आने जाने वाले वाहनो से दिन में प्रति वाहन 500 रुपये एवं सायं 7 बजे से सुबह 5 बजे तक 500 से 5000 रुपये तक की अवैध वसूली की जा रही है। श्री सिंह ने संबंधित अधिकारियों से उचित कार्यवाही की मांग की है।