मोदी सरकार संकट की घड़ी में केरल की जनता व सरकार के साथ चट्टान की तरह खड़ी हैप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी स्वयं केरल के वायनाड में चल रहे राहत और बचाव कार्यों की लगातार जानकारी ले रहे हैं
2014 से पहले भारत में आपदा को लेकर बचाव-केन्द्रित अप्रोच थी, लेकिन मोदी सरकार में ज़ीरो कैज़ुअल्टी अप्रोच के साथ काम हो रहा है
भारत सरकार ने इस आपदा के समय में बचाव कार्य में कोई कमी नहीं छोड़ी है और राहत और पुनर्वास के लिए हरसंभव मदद औऱ प्रयास किया जा रहा है
आज दुनिया का सबसे आधुनिक अर्ली वॉर्निंग सिस्टम भारत के पास है
मोदी सरकार के अर्ली वॉर्निंग सिस्टम के माध्यम से आज देश के अनेक राज्य जीरो कैजुअल्टी डिजास्टर मैनेजमेंट कर रहे हैं
23 जुलाई से केरल सरकार को अर्ली वॉर्निंग दी गई
भूस्खलन की संभावना को देखते हुए 23 जुलाई को ही NDRF की 9 टीमें केरल भेज दी गई
26 जुलाई को भी केरल सरकार को बताया गया था कि वहां भारी वर्षा व भूस्खलन की संभावना है, जिसमें लोगों की जान जा सकती है
आरोप लगाने वालों ने अगर अर्ली वॉर्निंग को पढ़ा होता तो ये स्थिति न आती
विपक्ष को अगर अर्ली वॉर्निंग सिस्टम की जानकारी का अभाव है तो ये गलत है, लेकिन जानकारी है और राजनीति कर रहे हैं तो ये दुखद है
वर्षा, हीट वेव, तूफान, चक्रवात सहित बिजली गिरने के लिए भी अर्ली वॉर्निंग सिस्टम उपलब्ध है