केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत आज चंडीगढ़ के मनीमाजरा में 24×7 जल आपूर्ति परियोजना का लोकार्पण किया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्मार्ट सिटी योजना को लागू कर शहरों में जीवन स्तर को बेहतर बनाने का प्रयास किया हैमोदी जी का तीसरा कार्यकाल समाप्त होने से पहले देश के हर घर में शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध होगा
आज से मनीमाजरा (चंडीगढ़) के एक लाख से ज्यादा लोगों को 24×7 शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध होगा
‘जल जीवन मिशन’ के तहत देश के 74% घरों में पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध हुआ
‘जल जीवन मिशन’ के कारण देश में डायरिया से संबंधित मृत्यु में 3 लाख की कमी आई
अब मनीमाजरा में रहने वाली बहनों को पानी के लिए मोबाइल में अलार्म लगाने की आवश्यकता नहीं, जब भी पानी की ज़रुरत होगी, नल से जल उपलब्ध होगा
केंद्र सरकार ने पिछले 10 साल में चंडीगढ़ के विकास में 30,000 करोड़ खर्च किए हैं, जिसमें 29,000 करोड़ रुपए इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण में खर्च हुए
अस्थिरता फैलाने वालों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि यह सरकार 5 वर्ष पूरा करेगी
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज स्मार्ट सिटी मिशन के तहत केन्द्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ के मनीमाजरा में लगभग 75 करोड़ रुपए की लागत से पूरी की गई 24×7 जल आपूर्ति परियोजना का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक श्री गुलाब चंद कटारिया, राज्यसभा सांसद श्री सतनाम सिंह संधू, केन्द्रीय गृह सचिव और आसूचना ब्यूरो के निदेशक सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।