औद्योगिक क्षेत्र में 9.5 प्रतिशत की वृद्धि
आउटपुट के कुल मूल्य का 47.5 प्रतिशत उत्पादक कार्यकलापों में इनपुट के रूप में उपयोग में लाया गया
केन्द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आज संसद में ‘आर्थिक समीक्षा 2023-24’ पेश करते हुए कहा कि आर्थिक समीक्षा 2023-24 की मुख्य विशेषताओं में एक विशेषता 9.5 प्रतिशत की मजबूत औद्योगिक वृद्धि थी।
आर्थिक समीक्षा के अनुसार, विनिर्माण क्षेत्र भारतीय औद्योगिक सेक्टर के अग्रणी क्षेत्रों में से एक रहा, जिसने पिछले दशक में 5.2 प्रतिशत की एक औसत वार्षिक वृद्धि दर अर्जित की। इस सेक्टर का वित्त वर्ष 2023 में 14.3 प्रतिशत का एक सकल मूल्यवर्धन रहा और इसी अवधि के दौरान आउटपुट का हिस्सा 35.2 प्रतिशत रहा, जिससे संकेत मिलता है कि इस सेक्टर के पास एक उल्लेखनीय बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज है। विनिर्माण के लिए एचएसबीसी इंडिया परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) भी लगातार वित्त वर्ष 2024 के सभी महीनों में 50 के थ्रेशहोल्ड वैल्यू से काफी ऊपर बना रहा, जो भारत के विनिर्माण सेक्टर के निरंतर विस्तार और स्थिरता का प्रमाण है।