---Advertisement---

एमएसएमई औद्योगिक इकाईयों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान केन्द्री यकृत ऑनलाईन प्रणाली से होगा: मंत्री श्री काश्यप

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

एमएसएमई औद्योगिक इकाईयों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान केन्द्री यकृत ऑनलाईन प्रणाली से होगा: मंत्री श्री काश्यप

प्रोत्साहन राशि के बजट में 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी 490 से 699 करोड़ हुआ बजट एमएसएमई श्रेणी की औद्योगिक इकाईयों को प्रोत्साटहन राशि वितरण की वर्तमान प्रचलित प्रक्रिया को पारदर्शी एवं सरलीकृत बनाने के उद्देश्य से समस्तत भुगतान केन्द्री यकृत ऑनलाईन भुगतान/वितरण प्रणाली के माध्यपम से उद्योग संचालनालय स्त्र पर किये जाने का निर्णय लिया गया है। उल्लेखनीय है कि एमएसएमई मंत्री श्री चेतन्य कुमार काश्यप ने उक्त आशय के निर्देश दिए थे। एमएसएमई प्रोत्सा हन व्यरवसाय निवेश संबर्धन सुविधा प्रदाय योजना में वर्ष 2023-24 में 490 करोड़ का बजट प्रावधान था, जिसे बढ़ाकर वर्ष 2024-25 में 699.20 करोड़ रूपये किया गया है। बजट में विगत वित्त् वर्ष की तुलना में 40 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की गई हैं।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment