एनसीएल ककरी में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई अंतरक्षेत्रीय ब्रिज प्रतियोगिता 2024-25
ककरी क्षेत्र रहा विजेता
शनिवार को एनसीएल के ककरी क्षेत्र में अंतरक्षेत्रीय ब्रिज प्रतियोगिता 2024-25 के समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि विभागाध्यक्ष (कार्मिक/कल्याण) श्री राजेश चौधरी उपस्थित रहे। अपने उद्बोधन के दौरान श्री चौधरी ने खेल-कूद को दैनिक जीवन में शामिल करने हेतु आह्वान किया। उन्होनें कहा कि खेल-कूद से शारीरिक एवं मानसिक सुदृढ़ता आती है। श्री चौधरी ने कहा कि खेल-कूद प्रतियोगिताओं से अनुशासन और शिष्टाचार की भावना का विकास होता है। उन्होनें यह भी कहा कि खेल-कूद प्रतियोगिताओं से सदभाव एवं भाईचारे की भावना का भी विकास होता है।
अंतरक्षेत्रीय ब्रिज प्रतिस्पर्धा के समापन समारोह के दौरान महाप्रबंधक (ककरी) श्री अरविंद कुमार, श्रमिक संघ के जेसीसी सदस्य सीएमएस से श्री अजय कुमार, बीएमएस से श्री अरुण कुमार दुबे , एचएमएस से श्री अशोक कुमार पांडेय और सीएमओएआई महासचिव श्री सर्वेश सिंह, एनसीएल स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सदस्यगण एवं बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
गत 19 जुलाई 2024 से 20 जुलाई 2024 के मध्य आयोजित इस प्रतियोगिता में एनसीएल की सभी परियोजना और इकाइयों से आई हुई 12 टीमों को 4 ग्रुप्स में बांटा गया। सभी ग्रुप्स को मिलाकर कुल 114 मैच खेले गए जिनमें सभी टीमों के कुल 82 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
अंतरक्षेत्रीय ब्रिज प्रतियोगिता के दौरान डुप्लीकेट स्पर्धा एवं पेयर्स स्पर्धा में मैच खेले गए । इस दौरान डुप्लीकेट स्पर्धा में ककरी क्षेत्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और कृष्णशिला क्षेत्र द्वितीय, बीना क्षेत्र तृतीय तथा अमलोरी क्षेत्र चतुर्थ स्थान पर रहे। पेयर्स स्पर्धा में ककरी क्षेत्र से श्री राम सजीवन वर्मा एवं श्री सूबेदार ने पहला, अमलोरी क्षेत्र से श्री शिव कुमार एवं सत्यानंद खैरवार ने दूसरा और झिंगुरदा क्षेत्र से श्री मोहित नंदी एवं श्री के. पी. शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
गौरतलब है कि एनसीएल द्वारा प्रतिवर्ष कर्मियों के शारीरिक व मानसिक विकास हेतु विभिन्न खेल– कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहा है।