एनएससी के बाद अब एनसीएल के सिंगरौली केंद्रीय अस्पताल में शुरू हुआ नया डायलिसिस सेंटर
‘मेडिकल सुविधा’ के क्षेत्र में एनसीएल का सिंगरौली परिक्षेत्र को नई सौगात
सिंगरौली परिक्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने अपने मोरवा स्थित केंद्रीय अस्पताल में एक नया डायलिसिस सेंटर की शुरुआत की है जिसमें 2 मशीनें स्थापित की गईं हैं।
बुधवार को, सीएमडी एनसीएल श्री बी. साईराम ने निदेशक (कार्मिक) श्री मनीष कुमार, निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री जितेंद्र मलिक, निदेशक (तकनीकी/परियोजना और योजना) श्री सुनील प्रसाद सिंह की उपस्थिति में डायलिसिस सेंटर को लोकार्पित किया।
इस अवसर पर सीएमएस,एनसीएल डॉ विवेक खरे ,महाप्रबंधक (सिविल) श्री पीके राय, विभागाध्यक्ष, कल्याण श्री राजेश चौधरी, सीएमएस एनएससी डॉ पंकज कुमार, मुख्यालय स्तरीय जेसीसी सदस्यगण, , सिंगरौली केन्द्रीय चिकित्सालय के डॉक्टर, चिकित्साकर्मी और अन्य उपस्थित रहे।