एनएच 39 के कार्य शुरू होने में अब 4 महीने करना होगा इंतजार
बारिश के सीजन में मुसाफिरों को फिर से होना पड़ेगा दो-चार, सरकार एवं नेताओं तथा अधिकारियों के दावे की खुली पोल
नवभारत न्यूज
सिंगरौली 5 जुलाई। सीधी-सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग 39 निर्माणाधीन फोरलेन के कार्य में ऐसा ग्रहण लगा है कि इस ग्रहण की छाया हटने का नाम नही ले रही है। अब एक बार फिर से सीधी-सिंगरौलीवासियों को करीब 4 महीने का इंतजार करना पड़ेगा। तब कही जाकर कार्य फिर से शुरू होगा।
दरअसल राष्ट्रीय राजमार्ग 39 सीधी-सिंगरौली के कार्य में पता नही कौन सा ग्रहण लगा है कि करीब 12 साल बाद भी ग्रहण छटने का नाम नही ले रहा है। सड़क के कार्य को पूर्ण कराने के लिए दो बार टेंडर हो चुका है और तीसरी बार टेंडर की प्रक्रि या चल रही है।
एनएच 39 के कार्य शुरू होने में अब 4 महीने करना होगा इंतजार
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com