अभिनेता सूर्या इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘सूर्या 44’की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके दो गानों की शूटिंग हो चुकी है। इसी बीच, शूटिंग के अगले शेड्यूल को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है।
इन दिनों अभिनेता सूर्या अपनी दो फिल्मों को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इनमें एक है- ‘कंगुवा’ और दूसरी है अस्थाई शीर्षक वाली- ‘सूर्या 44’। दोनों ही फिल्मों पर आए दिन नई-नई जानकारी मिल रही है और इसी सिलसिले में इस बार ‘सूर्या 44’ पर नया अपडेट सामने आया है।
अंडमान में चल रही है ‘सूर्या 44’की शूटिंग
‘सूर्या 44’ को इन दिनों अंडमान में शूट किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुलाई के पहले हफ्ते तक अंडमान लोकेशन का शेड्यूल का काम खत्म कर लिया जाएगा। इसके बाद फिल्म की टीम ऊटी जाएगी, जहां इसके अगले शेड्यूल की शूटिंग को लेकर योजना बनाने का काम चल रहा है। ‘सूर्या 44’ से जुड़ी एक जानकारी यह भी है कि इसके दो गानों को शूट कर लिया गया है।
पूजा हेगड़े के साथ-साथ ये कलाकार भी आएंगे नजर
‘सूर्या 44’ का निर्देशन कार्तिक सुब्बाराज द्वारा किया जा रहा है। यह पहला मौका है, जब सूर्या और कार्तिक सुब्बाराज साथ में काम कर रहे हैं। फिल्म में सूर्या के साथ-साथ अभिनेत्री पूजा हेगड़े भी मुख्य किरदार निभा रही हैं। इनके अलावा जयराम, करुणा करण और जोजू जॉर्ज भी अभिनय करते हुए दिखाई देंगे। इस फिल्म का निर्माण 2डी एंटरटेनमेंट और स्टोन बेंच फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है, जो क्रमश: सूर्या और कार्तिक सुब्बाराज की ही प्रोडक्शन कंपनी है। फिल्म में संतोष नारायणन का संगीत सुनने को मिलेगा। श्रेयस कृष्णा कैमरे का काम संभाल रहे हैं।