आर्थिक समीक्षा में वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर वित्त वर्ष 2024-25 में 6.5-7 प्रतिशत रहने का अनुमान
वित्त वर्ष 2024 में वास्तविक जीपीडी वृद्धि दर 8.2 प्रतिशत रही; यह चार तिमाहियों में से तीन तिमाहियों में 8 प्रतिशत से अधिक रही
खुदरा महंगाई दर सटीक प्रशासनिक एवं मौद्रिक नीतियों की बदौलत वित्त वर्ष 2024 में घटकर 5.4 प्रतिशत के स्तर पर आ गई
8.2 प्रतिशत की आर्थिक विकास दर में 9.5 प्रतिशत की औद्योगिक विकास दर का व्यापक योगदान रहा
29 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में महंगाई दर 6 प्रतिशत से कम रही
भारत के बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र का प्रदर्शन दमदार रहा; आरबीआई ने नीतिगत दर को यथावत रखा
बैंक कर्जों में दहाई अंकों में व्यापक वृद्धि दर्ज की गई
कृषि एवं संबद्ध गतिविधियों को कर्ज दहाई अंकों में बढ़ा
आरबीआई ने वित्त वर्ष 2025 में महंगाई दर के घटकर 4.5 प्रतिशत पर आने का अनुमान लगाया
2023 में विदेश से 120 अरब अमेरिकी डॉलर की राशि स्वदेश आने के साथ ही भारत विश्व भर में इसका सर्वाधिक प्राप्तकर्ता देश रहा
अमृत काल’ में ये छह महत्वपूर्ण फोकस क्षेत्र हैं – निजी निवेश को बढ़ावा देना, एमएसएमई का विस्तार करना, कृषि को विकास इंजन बनाना, हरित बदलाव योजना का वित्त पोषण करना, शिक्षा व रोजगार के बीच खाई को पाटना, राज्यों का क्षमता निर्माण करना
भारत ने जलवायु कार्रवाई और ऊर्जा दक्षता के मोर्चे पर अच्छी प्रगति की है; गैर-जीवाश्म स्रोतों से 45.4 प्रतिशत का अधिष्ठापित विद्युत उत्पादन हुआ
भारत ने आर्थिक विकास को ग्रीनहाउस गैस के उत्सर्जन से अलग किया; 2005-2019 के बीच जीडीपी वृद्धि दर 7 प्रतिशत रही, जबकि उत्सर्जन दर 4 प्रतिशत रही
गिनी कोइफिसियंट घट गया, यह सामाजिक क्षेत्र संबंधी पहलों से असमानता में कमी को दर्शाता है
34.7 करोड़ से भी अधिक आयुष्मान भारत कार्ड सृजित हुए, अस्पतालों में 7.37 करोड़ भर्तियों को कवर किया गया
आयुष्मान भारत के तहत 22 मानसिक व्याधियों को कवर किया गया
आरएंडडी में त्वरित प्रगति, वित्त वर्ष 2024 में एक लाख पेटेंटों को मंजूरी दी गई, वित्त वर्ष 2020 में यह आंकड़ा 25,000 से भी कम था
ईपीएफओ के पेरोल में शुद्ध रूप से शामिल लोगों की संख्या वित्त वर्ष 2019 के 61.1 लाख से दोगुनी से भी अधिक होकर वित्त वर्ष 2024 में 131.5 लाख हो गई
गिग कार्यबल में शामिल लोगों की संख्या वर्ष 2029-20 तक बढ़कर 2.35 करोड़ हो जाएगी
कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों की औसत वार्षिक वृद्धि दर पिछले 5 वर्षों में 4.18 प्रतिशत रही
संबद्ध कृषि क्षेत्र दमदार विकास केन्द्रों और कृषि आय बढ़ाने के स्रोत के रूप में उभर रहे हैं
कृषि अनुसंधान में निवेश से खाद्य सुरक्षा बढ़ती है; निवेश किए गए प्रत्येक रुपये पर प्राप्ति 13.85 रुपये की होती है
भारत का फार्मा बाजार 50 अरब अमेरिकी डॉलर की राशि के साथ विश्व में तीसरा सबसे बड़ा बाजार है
पीएलआई योजनाएं ‘आत्मनिर्भर भारत’ सुनिश्चित करने में अत्यंत अहम हैं, 1.28 लाख करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित हुआ
वर्ष 2022 में विश्व के वाणिज्यिक निर्यात में भारत के सेवा निर्यात की 4.4 प्रतिशत हिस्सेदारी रही
डिजिटल माध्यम से कुल सेवा निर्यात में भारत की हिस्सेदारी वर्ष 2023 में 6 प्रतिशत रही; भारत में 1580 वैश्विक क्षमता केन्द्र हैं
भारत में वर्ष 2023 में 92 लाख विदेशी पर्यटक आए
भारतीय ई-कॉमर्स उद्योग का आकार वर्ष 2030 तक बढ़कर 350 अरब अमेरिकी डॉलर के पार चला जाएगा
राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण की औसत गति वित्त वर्ष 2014 के 11.7 किलोमीटर दैनिक से तीन गुना बढ़कर वित्त वर्ष 2024 में लगभग 34 किलोमीटर दैनिक हो गई
रेलवे का पूंजीगत खर्च पिछले पांच वर्षों में 77 प्रतिशत बढ़ गया
21 हवाई अड्डों पर नए टर्मिनल भवनों में परिचालन शुरू किया गया
‘मिशन लाइफ’ में मानव-प्रकृति तालमेल पर फोकस किया गया है ताकि सोच- समझ कर उपभोग करने को बढ़ावा दिया जा सके