आयुक्त नगरीय निकाय ने ननि आयुक्त को भेजा बधाई पत्र
जुलाई माह की रैकिंग में सिंगरौली प्रदेश में दूसरे स्थान
सीएम हेल्पलाइन के शिकायतों के त्वरित संतुष्टि एवं निराकरण किये जाने पर आयुक्त नगरीय निकाय भोपाल ने नगर पालिक निगम सिंगरौली को जुलाई माह की जारी रैकिंग में ए-ग्रेड व प्रदेश में दूसरा स्थान अर्जित करने पर बधाई संदेश पत्र भेजा है।
गौरतलब है कि प्रदेश में नागरिको के शिकायतों के त्वरित एवं संतुष्टि से निराकरण के लिए राज्य शासन ने 181 सीएम हेल्पलाइन का संचालन किया जा रहा है। सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से नागरिको ने अपनी समस्याओ के तुरंत निराकरण के लिए शिकायत दर्ज कराई जाती है। जिसका संबंधित विभाग ने निराकरण किया जाता है। जुलाई माह की राज्य स्तर पर जारी होने वाली सीएम हेल्पलाइन रैकिंग में नगर निगम सिंगरौली ने आयुक्त डीके शर्मा के नेतृत्व में 95.19 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान प्राप्त किया। जिसके चलते संचालक नगरीय विकास एवं आवास विभाग के आयुक्त ने जुलाई माह में जारी सीएम हेल्पलाइन की रैकिंग में ग्रेड-ए प्राप्त करने पर बधाई पत्र भेजा गया है। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन 181 में दर्ज शिकायतों का आपके द्वारा व्यक्तिगत रुचि लेते हुए निराकरण कराया जा रहा है। नगर पालिक निगम सिंगरौली ने नगर निगमों की श्रेणी, अंतर्गत सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के निराकरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए माह जुलाई में 95.19 प्रतिशत वेटेज स्कोर प्राप्त कर ग्रेड-ए के साथ प्रदेश स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके लिए विभाग की ओर से आपको एवं नगर निगम सिंगरौली में सीएम हेल्पलाइन का कार्य कर रहे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कार्य की सराहना करता हूॅ। उन्होंने पत्र में कहा कि मैं आशा करता हूँ कि भविष्य में भी आप इसी निष्ठा व समर्पण से आगे भी कार्य कर अपने निकाय को उत्कृष्ट स्थान पर रखेंगे। आयुक्त ननि को बधाई संदेश मिलने पर सिंगरौली के स्टाफ में भी हर्ष का माहौल है।
आयुक्त नगरीय निकाय ने ननि आयुक्त को भेजा बधाई पत्र
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com