आदिवासी छात्रावास का एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण l
सिंगरौली कलेक्टर के निर्देश पर चितरंगी एसडीएम सुरेश जादव ने शनिवार को शिवपुरवा विद्यालय व आदिवासी बालक छात्रावास चितरंगी का औचक निरीक्षण किया l
एसडीएम के मुताबिक शिवपुरवा विद्यालय में निरीक्षण के दौरान 3शिक्षक अनुपस्थित पाए गए जिनको कारण बताओ नोटिस जारी किया एवं छात्र उपस्थिति कम होने से फटकार लगाई जाकर कड़े निर्देश दिया गया है।
तो वहीं आदिवासी बालक छात्रावास चितरंगी में पहुच कर बच्चो के स्वास्थ्य,खानपान ,रहन सहन , मेडिकल परीक्षण के साथ अन्य जानकारी ली गई,एवं वार्डन को आवश्यक निर्देश के साथ किसी तरह की शिकायत मिलने पर त्वरित कार्यवाही करने की बात कही गई l
आदिवासी छात्रावास का एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण l
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com