अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर ट्राली कोतवाली पुलिस ने किया जप्त
(सिंगरौली)
पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता द्वारा रेत माफिया के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था। जिसपर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा, प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक विध्यनगर के.के पाण्डेय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अशोक सिंह परिहार एवं उनकी गठित टीम द्वारा अवैध रेत परिवहन पर कार्यवाही करते हुए 01 ट्रैक्टर ट्राली जप्त किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक बिना नबंरी नीले सफेद रंग का स्वराज कंपनी का ट्रैक्टर चालक नदी से रेत चोरी कर लोडकर जमुआ तरफ आ रहा है। सूचना पर थाना बैढ़न पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम बलियरी पहुंचकर रेड कार्यवाही की गई व आरोपी ट्रैक्टर चालक अमीर खान पिता जान मोहम्मद निवासी चिनगी टोला थाना बरगवा से लोड बालू के संबंध में कागजात चाहा गया जिसके द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नही करने पर ट्रैक्टर ट्राली मय रेत जप्त कर आरोपी चालक के विरूद्ध अप.क्र. 1037/24 धारा 303(2), 317 (5), 317(2) बीएनएस का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।
इनकी रही भूमिका
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अशोक सिंह परिहार, सउनि सजीत सिंह, विजय अग्निहोत्री, प्रआर राहुल चौहान, जीतेन्द्र सेंगर, शिवम सिंह, आरक्षक विकास तोमर की सराहनीय भूमिका रही।