रामपुर बाघेलान पुलिस की कार्यवाही
अवैध नशीली कफ सिरफ के साथ तस्कर को पकड़ा
सतना पुलिस अधीक्षक सतना आशुतोष गुप्ता के आदेशानुसार थाना क्षेत्र में लगातार व सतत् अवैध नशीली कफ सिरफ तस्करो के विरूद्ध लगातार थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर कार्यवाही करने के तारतम्य मे विश्वसनीय सूत्रो के माध्यम से अवैध नशीली कफ सिरप की तस्करी की सूचना पर थाना प्रभारी थाना रामपुर बाघेलान उमेश प्रताप सिंह द्वारा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक विजय त्रिपाठी के हमराह टीम गठित कर रेड कार्यवाही की गई। रेड कार्यवाही के दौरान आरोपी विजय सिंह पिता स्व ललन सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी केमार थाना रामपुर बाघेलान जिला सतना के अधिपत्य से 25 शीशी आनरेक्स कफ सिरफ कीमती लगभग 4250 /- रू. की जब्त की गई, वापसी पर थाना रामपुर बाघेलान में अपराध क्रमांक 493 / 2024 धारा 8B,21,22 NDPS Act, 5/13 MPDC Act का कायम किया गया है ।
सराहनीय भूमिका:-
उक्त कार्यवाही में निरी. उमेश प्रताप सिंह थाना प्रभारी थाना रामपुर बाघेलान, उप निरी विजय त्रिपाठी, प्र आर चितेन्द्र पांडे, ओम नारायण मिश्रा, आर नंद कुमार त्रिपाठी, सैनिक सुदर्शन उपाध्याय आदि की सराहनीय भूमिका रही है ।